स्कूली विद्यार्थियों को किया पॉक्सो व जेजे एक्ट के प्रति जागरूक

स्कूली विद्यार्थियों को किया पॉक्सो व जेजे एक्ट के प्रति जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिला के गांव कंसाला स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों को बाल अधिकारों, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, डायल 112 व किशोर न्याय अधिनियम के बारे में जागरूक किया गया।

इस जागरूकता शिविर का आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी की अध्यक्षता में तथा प्राचार्या एवं स्टाफ के सहयोग से किया गया। परिवीक्षा अधिकारी संतोष कुमारी ने जेजे एक्ट व पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया। विभाग से अमित ने बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह व डायल 112 के बारे में जानकारी दी।