स्कूली विद्यार्थियों को किया साइबर अपराध बारे जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता माह के तहत स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों व शिक्षकों को साइबर अपराध बारे जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में थाना सिविल लाइन, थाना पुरानी सब्जी मंडी व थाना आईएमटी की टीम ने अपने अपना थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को साइबर अपराध बारे जागरूक किया। पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग प्रकार से साइबर अपराध के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को किसी भी संस्था या कंपनी की वेबसाइट पर लिखे नंबरों पर कॉल करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई। व्हाट्सएप व ई-मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहने बारे भी बताया गया।
पुलिस टीम ने बताया कि कैसे साइबर ठग आमजन को घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर उनकी बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार बनाते हैं। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ली जा सकती है। विद्यार्थियों को सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंकिंग ऐप्स पर मल्टी-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन, मजबूत पासवर्ड का प्रयोग, पासवर्ड और पिन किसी के साथ भी साझा न करने जैसे साइबर सिक्योरिटी टिप्स भी बताए गए।