स्कूली विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना बारे किया जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के सहायक भर्ती अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने स्कूली विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती होने बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सेना में ऑफिसर के तौर पर लडक़े व लड़कियों के लिए विभिन्न प्रकार की एंट्री स्कीम है।
उन्होंने गांव कारौर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 80 विद्यार्थियों व 10 स्टाफ सदस्यों तथा बहादुरगढ़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 400 छात्रों, 200 छात्राओं, 40 स्टाफ सदस्यों व 11 नगर परिषद व स्कूल संचालन समिति के सदस्यों को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सेना भर्ती की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।