स्कूली छात्राओं ने एसआईएचएम में सीखा चॉकलेट व फ्रूट केक बनाना।

स्कूली छात्राओं ने एसआईएचएम में सीखा चॉकलेट व फ्रूट केक बनाना।

रोहतक, गिरीश सैनी। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) में वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिटोली की 25 छात्राओं के एक दल ने शैक्षणिक भ्रमण किया। संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस दल में स्कूल की 25  छात्राएं मौजूद रही। बेकरी शेफ बृजेश वाधवा ने छात्राओं को चॉकलेट तथा फ्रूट केक बनाना सिखाया। छात्राओं को संस्थान के विभिन्न विभागों का भ्रमण करवा कर विस्तृत जानकारी दी गई। संस्थान के व्याख्याता पंकज सिंह तथा मीनाक्षी नांदल ने छात्राओं को होटल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले तथा इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों से अवगत कराया। छात्राओं का नेतृत्व कर रहे शिक्षकों संगीता नारा, सीमा व सुनीता ने शैक्षणिक भ्रमण तथा चॉकलेट व फ्रूट केक कार्यशाला के आयोजन के लिए प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे तथा अन्य सभी स्टाफ सदस्यों का आभार जताया।