स्कूली छात्राओं को दी होटल प्रबंधन में मौजूद करियर विकल्पों की जानकारी
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, भिवानी की 107 छात्राओं के दल ने शैक्षणिक दौरा किया। इस दौरान छात्राओं ने आईएचएम की कार्य प्रणाली एवं उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी भी प्राप्त की।
आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस दौरान छात्राओं को होटल प्रबंधन कोर्स के बारे में जागरूक किया गया। व्याख्याता डॉ पंकज सिंह, डॉ श्वेता कुमार व मीनाक्षी ने छात्राओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया और इसमें होटल प्रबंधन कोर्स की भूमिका से अवगत कराया। आईएचएम के प्राचार्य शंभूनाथ गौतम ने संस्थान में उपलब्ध कोर्स करने के बाद मौजूद करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। स्कूल प्राचार्य विनोद कुमार सैनी तथा अन्य शिक्षकों ने इस शैक्षणिक दौरे के लिए आईएचएम के स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Girish Saini 


