स्कूली बच्चों को दिलाई मानवता की सेवा की शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय गऊकर्ण रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी ने रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी डुनेंट की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त ने बताया कि इस वर्ष का थीम ऑन द साइड आफ ह्यूमैनिटी है। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल के संदेश को पढक़र सुनाया गया। साथ ही स्कूली बच्चों को मानवता की सेवा करने की शपथ दिलाई गई। बच्चों द्वारा मॉक ड्रिल भी की गई। आपदा के समय में रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों द्वारा सहायता प्रदान किए जाने की जानकारी भी दी गई। स्कूल के निदेशक राजेश आर्य ने स्वागत संबोधन किया। इस दौरान दीपक सैनी, मीनाक्षी, सुगंधा, सोमवीर, दयाचंद आदि मौजूद रहे।