स्कूली बच्चों ने गुरुद्वारा सोमा शाह का भ्रमण कर जाने शांति, दया और समानता के मूल्य
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय डीएलएफ कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा बाबा सोमा शाह में आज अंबेडकर चौक स्थित मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों के दल ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य प्रथम सिख गुरु, श्री गुरु नानक देव साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों को सिख परंपराओं से परिचित कराना था।
हेड ग्रंथी भाई गुरजीत सिंह ने बच्चों को सिख धर्म के समृद्ध इतिहास, शिक्षाओं और परंपराओं से अवगत कराया। हजूरी रागी बीबा मनजोत कौर ने नानक बाणी गाकर गुरु की महिमा का बखान किया और शांति, दया और समानता के मूल्यों की जानकारी दी। नन्हे बच्चों ने भी मूल मंत्र का जाप किया।
नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के 150 बच्चों के इस दल का नेतृत्व शिक्षिकाओं रीना विज, मोनिका, प्रीति, ज्योति, सोनिया, कोमल, राजबाला व रितु ने किया। बच्चों ने इस भ्रमण को लेकर खुशी जाहिर की। इस दौरान हजूरी रागी बीबा मनजोत कौर, वीरेंद्र गोसाईं, इशिता भाटिया, मनीष बजाज, कपिल आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 


