स्कूली बच्चों ने ली सडक़ सुरक्षा शपथ

स्कूली बच्चों ने ली सडक़ सुरक्षा शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल के मार्गदर्शन में जारी सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक निजी स्कूल में छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस व आईडीटीआर रोहतक की टीम ने छात्रों को आवश्यक जानकारी दी। छात्रों को यातायात नियमों को आजीवन मानने और सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान परिवहन निरीक्षक जसबीर सिंह, यातायात, निरीक्षक जसबीर, परिवहन उप-निरीक्षक संदीप, सहायक उप-निरीक्षक राजेश सहित अन्य मौजूद रहे।