मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव के तहत स्कूली बच्चों ने किया पौधारोपण

मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव के तहत स्कूली बच्चों ने किया पौधारोपण

रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड व रोटरी क्लब ऑफ रोहतक की मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव के तहत स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया।

इस दौरान 90 पौधे लगाए गए और 135 पौधे बच्चों को वितरित किए गए, जिनमें बॉटल पाम, आंवला, जामुन, सिरोप, कनेर, नीम, बॉटल ब्रश, अशोक आदि शामिल हैं। बच्चों ने घर ले जाकर ये पौधे लगाने और उनकी नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया। बच्चों ने पौधों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस दौरान क्लब के प्रधान डा. एस.एल. वर्मा, डा. सुनील मुंजाल, स्कूल निदेशक राजीव मलिक, राजीव जैन, प्रवीन बतरा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।