एसबीआई द्वारा सीसर खास में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

एसबीआई द्वारा सीसर खास में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गांव सीसर खास में आयोजित वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं साइबर धोखेबाजी से बचाव की जानकारी दी गई।

एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय, रोहतक के उप महाप्रबंधक अरिजीत घोष राय, क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक रमेश मिगलानी, प्रबंधक सुशील कुमार चौहान व सीसर खास शाखा के शाखा प्रबंधक सन्नी रोहिल्ला इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी है औऱ सरकार द्वारा घर बैठे योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। बढ़ते डिजिटलीकरण को देखते हुए रुपयों के लेनदेन बारे जागरूकता जरुरी है। बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं -प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और साइबर सुरक्षा, फर्जी कॉल से बचाव के बारे व सरकार की बैंकिंग योजनाओं के बारे में बताया।