एसबीआई ने सीएसआर स्कीम के तहत स्कूल को भेंट किया जरूरी सामान
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सीएसआर के तहत डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल, सुखपुरा चौक में विद्यार्थियों के लिए डेस्क, ब्लेक बोर्ड, पंखे, छोटे बच्चों के बैठने की कुर्सियां और दरियां आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
कार्यक्रम में एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रोहतक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार यादव द्वारा माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य मोहर सिंह व प्राथमिक स्कूल की मुख्य अध्यापिका सीमा कुमारी एवं स्टाफ सदस्य, विद्यार्थियों तथा क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रोहतक से अतुल चौधरी (प्रबंधक, मानव संसाधन) एवं सुशील कुमार चौहान (प्रबंधक) की उपस्थिति में उक्त सुविधाएं वितरित की गई।
इस दौरान विद्यार्थियों को बैंक द्वारा दी जानी वाली बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें जीवन में बचत के लिए भी प्रेरित किया। स्कूल प्राचार्य व मुख्य अध्यापिका ने भारतीय स्टेट बैंक की सरल एवं उपयोगी बैंकिंग सेवाओं की प्रशंसा की तथा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सम्बन्धी कार्यों के अंतर्गत प्रदान की गई सुविधाओं के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
