जिला स्तरीय तलवारबाजी में सर्वेश ने जीते दो स्वर्ण

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय आकाशदीप दुहन साइंस इंस्टीट्यूट के आठवीं कक्षा के छात्र सर्वेश ने विश्वकर्मा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक में आयोजित जिला स्तरीय फेंसिंग खेल (तलवारबाजी) में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते हैं।
स्कूल निदेशक डॉ अशोक कुमार दुहन ने बताया कि सर्वेश ने अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने बताया कि सर्वेश की प्रतिभा को देखते हुए पुणे हेल्थ एजुकेशन सोसाइटी आफ डिफेंस ने उन्हें एसआई पद के लिए चुना है। खास बात यह है कि कक्षा 12वीं के बाद सर्वेश इस पद से जुड़ सकते हैं और संस्था द्वारा उन्हें निःशुल्क छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इंस्टीट्यूट में पहुंचने पर शिक्षकों व स्टाफ ने सर्वेश को हार्दिक बधाई दी। इस दौरान निदेशक डा. सुनीता दुहन, सचिव संतोष मलिक, प्राचार्या अनु राणा सहित अन्य मौजूद रहे।