सरोज श्योराण हरियाणवी लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम
हिसार : ऑनलाइन आयोजित रंगोत्सव में हरियाणवी लोकगीत प्रतियोगिता मैं सिवानी मंडी के गवर्नमेंट गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हिंदी प्राध्यापिका सरोज श्योराण सर्वप्रथम स्थान पर रही। अब उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अवसर मिलेगा । इसका आयोजन जिला स्तरीय परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा अधिकारी, भिवानी द्वारा किया गया ।स्कूल के स्टाफ ने सरोज श्योराण को बधाई दी ।
Kamlesh Bhartiya 

