सरदार पटेल का एकजुट और मजबूत भारत का दृष्टिकोण राष्ट्रीय भावना की आधारशिलाः डॉ. अमित आर्य
डीएलसी सुपवा द्वारा रन फॉर यूनिटी आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय दादा लखमी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, रोहतक के सहयोग से फिट इंडिया फ्रीडम रन पहल के तहत 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन कर सरदार पटेल की जयंती मनाई।
कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गांधी स्टेडियम से डीएलसी सुपवा परिसर तक एक मार्च के साथ हुई, जिसका नेतृत्व कुलपति डॉ. अमित आर्य ने किया। उनके साथ कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा, साई के अधिकारी अनिल मलिक भी मौजूद रहे। इस मार्च में छात्रों, संकाय सदस्यों और एथलीटों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर, तीन प्रतिष्ठित भारतीय मुक्केबाजों - ओलंपियन आशीष कुमार चौधरी, राष्ट्रमंडल पदक विजेता कविंदर बिष्ट और एशियाई रजत पदक विजेता ललिता कुमारी - को भारतीय मुक्केबाजी में उनके उत्कृष्ट योगदान और देश भर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने में उनकी भूमिका के लिए कुलपति डॉ. आर्य द्वारा सम्मानित किया गया।
कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कहा कि सरदार पटेल का एकजुट और मजबूत भारत का दृष्टिकोण हमारी राष्ट्रीय भावना की आधारशिला है। कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में स्वास्थ्य और देशभक्ति की संस्कृति का पोषण करते हैं।
Girish Saini 


