एमकेजेके में पौधारोपण किया
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में एनसीसी, वाईआरसी एवं एनएसएस इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया। इस मौक़े पर प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का बहुत एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। हम जितना अधिक प्रकृति में निवेश करेंगे वह हमें भविष्य में उतना ही लाभ देगी। पेड़ लगाना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि लगाने के बाद उसकी देखभाल कर उसे भविष्य की पीढ़ी के लिए सुरक्षित करना भी ज़रूरी है। इस दौरान डॉ दीपिका, सोफिया जाखड, डॉ सुमन क़ुमारी, संतोष आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 

