सैनी एजुकेशन सोसायटी के प्रथम अध्यापक घासी राम सैनी को जयंती पर किया नमन

सैनी एजुकेशन सोसायटी के प्रथम अध्यापक घासी राम सैनी को जयंती पर किया नमन

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सैनी एजुकेशन सोसायटी में सैनी प्राइमरी स्कूल के प्रथम अध्यापक मास्टर घासीराम सैनी की 114वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सैनी को एजुकेशन कॉलेज के प्रांगण में स्थित मास्टर घासीराम सैनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई।

सैनी एजुकेशन सोसायटी के प्रधान अवनीश सैनी ने मास्टर घासीराम को नमन करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मास्टर घासीराम का अतुलनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि हम सभी उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

सैनी एजुकेशन सोसायटी के पूर्व प्रधान एवं सैनी को-एड कॉलेज की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह दहिया ने अपने संबोधन में मास्टर घासी राम के जीवन व शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मास्टर घासी राम के अथक प्रयासों की बदौलत ही हमारे समाज में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आया है।

रोहतक नगर निगम के वार्ड नं. 8 की पार्षद अंजू सैनी ने भी मास्टर घासी राम को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शिक्षा जगत में उनके योगदान को स्मरण किया। इस दौरान सैनी एजुकेशन सोसाइटी के उपप्रधान बुधराम सैनी, सचिव जगदीश सैनी, सैनी कॉलेज कार्यकारिणी के उपप्रधान देवेंद्र सैनी व महासचिव प्रदीप सैनी एडवोकेट, प्राचार्य प्रो. भीम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।