पॉट डेकोरेशन में साक्षी और पोटली मेकिंग में हांशू ने बाजी मारी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में एनवायरनमेंट अवेयरनेस लॉन्ग डे बाजार कार्यक्रम के अंतर्गत एक पॉट डेकोरेशन और पोटली मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता का संचालन विभागाध्यक्ष रितु हुड्डा के मार्गदर्शन में प्राध्यापिकाओं - डॉ. पंकज शर्मा, मोनिका नारंग और डॉ. प्रिंसी कत्याल द्वारा किया गया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए आकर्षक पॉट व पोटलियां बनाकर अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका दीपक मालिक, डॉ. निशा, डॉ. वीना सचदेवा एवं डॉ. रेणु हुड्डा ने निभाई। पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, सुमन दूसरे व ज्योति तीसरे स्थान पर रही। पोटली मेकिंग प्रतियोगिता में हांशू ने प्रथम, साक्षी ने दूसरा व सलोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. शमशेर हुडा एवं डॉ. मीनू ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी।