समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में संतों की महत्वपूर्ण भूमिकाः डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा

सत्य का मार्ग दिखाते है संत-महात्माः पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर

समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में संतों की महत्वपूर्ण भूमिकाः डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा है कि संत-महात्मा ज्ञान, प्रेम और करुणा बांटकर आमजन का जीवन सरल बनाने का काम करते हैं। डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा रविवार को स्थानीय डीएलएफ कॉलोनी में बाबा बंदा सिंह बहादुर चैरिटेबल परिसर में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित साध-संगत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संत महात्मा अपने विचारों और आचरण से दूसरों को प्रेरित कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करते हैं।

डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि डेरा बाबा बंदा बहादुर रियासी (जम्मू-कश्मीर) के गद्दीनशीन बाबा जतिंदर पाल सिंह सोढ़ी भी समाज में एक संत होने का अपना दायित्व बखूबी निभाते हुए निरंतर समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार तो स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में अपना काम कर ही रही है, लेकिन धार्मिक संस्थाएं भी स्वास्थ्य व शिक्षा अधिक क्षेत्र में बढ़-चढक़र भाग ले रही है ताकि हर एक जरूरतमंद व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि संत-महात्मा वही होता है जो समाजहित में कार्य करें। उन्होंने चैरिटेबल ट्रस्ट को 5 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।

इस दौरान हांसी के विधायक विनोद भ्याना ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में कोई भी बुरा कार्य न करें। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में समय-समय पर पौधारोपण व रक्तदान जैसे सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं। ट्रस्ट ने आमजन की सुविधा के लिए अब डायलिसिस केंद्र की स्थापना की है।

हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि कितने ही अस्पताल हो लेकिन इसके बावजूद भी स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत बनी रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना को क्रियान्वित किया है। इसी प्रकार से हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हर जिले में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की है और अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। मनीष ग्रोवर ने कहा कि संत-महात्मा धर्म, दर्शन और जीवन के रहस्यों पर ज्ञान देते हैं और लोगों को सत्य का मार्ग दिखाते हैं।

गद्दीनशीन बाबा जतिंदर पाल सिंह सोढ़ी ने कार्यक्रम में आए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि मानव सेवा ही नारायण सेवा है और ट्रस्ट इसी भावना के साथ लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि डायलिसिस सेंटर समय की जरूरत थी, इसलिए ट्रस्ट द्वारा इसकी स्थापना की गई है और इसे नो प्रॉफिट-नो लॉस के आधार पर संचालित किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अजय बंसल, पूर्व सांसद शादीलाल बत्तरा, अशोक खुराना, राजेंद्र बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।