सैनी एजुकेशन सोसाइटी का 75वां स्थापना वर्ष समारोह 14 सितंबर को

सीएम नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि।

सैनी एजुकेशन सोसाइटी का 75वां स्थापना वर्ष समारोह 14 सितंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। सैनी एजुकेशन सोसाइटी, रोहतक के 75वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। 14 सितंबर को होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री सोसाइटी के नए भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही, ज्योतिबा फुले शिक्षा सदन के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे।

यह जानकारी देते हुए सोसाइटी के प्रधान अवनीश कुमार सैनी ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, डॉ अरविंद शर्मा, रणबीर सिंह गंगवा व कृष्ण बेदी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष गुलाब सिंह सैनी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।

प्रधान अवनीश कुमार सैनी ने बताया कि समारोह के भव्य आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।