चार साहिबजादों और माता गुजरी की शहादत को समर्पित सफर-ए-शहादत 22 से 27 दिसंबर तक

रोहतक के विभिन्न गुरूद्वारों में होगा कार्यक्रम।

चार साहिबजादों और माता गुजरी की शहादत को समर्पित सफर-ए-शहादत 22 से 27 दिसंबर तक

रोहतक, गिरीश सैनी। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी के अतुलनीय बलिदान को नमन करने के उद्देश्य से सफर-ए-शहादत कार्यक्रम का आयोजन शहर के विभिन्न गुरूद्वारों में किया जाएगा। साध संगत के सहयोग से 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित इस श्रृंखला के तहत पंथ के नामी कीर्तनीयों द्वारा प्रतिदिन रात 8 बजे से 10 बजे तक गुरु की महिमा का बखान किया जाएगा।

सफर-ए-शहादत कार्यक्रम के तहत 22 दिसंबर-सोमवार को शिवाजी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में ज्ञानी अमरीक सिंह (चंडीगढ़ वाले), 23 दिसंबर-मंगलवार को डीएलएफ कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा बाबा सोमा शाह में ज्ञानी जसविंदर सिंह दर्दी (अमृतसर वाले), 24 दिसंबर-बुधवार को गुरुद्वारा टिकाना भाई मूला साहिब में भाई गुरप्रीत सिंह (शिमला वाले), 25 दिसंबर-वीरवार को गुरुद्वारा टिकाना भाई मूला साहिब में भाई जसविंदर सिंह शहुर (अमृतसर वाले), 26 दिसंबर-शुक्रवार को सुभाष नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में जत्थेदार बलजीत सिंह (दादूवाल) तथा 27 दिसंबर-शनिवार को मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में बाबा अमरजीत सिंह (नानकसर वाले) साहिबजादों की वीर गाथा और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करेंगे। कार्यक्रम उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरतेगा।