दोआबा कालेज में रन फॉर वारियरस दौड़ का आयोजन

दोआबा कालेज में रन फॉर वारियरस दौड़ का आयोजन
दोआबा कालेज में रन फॉर वारियरस में भाग लेते शहरवासी ।

जालन्धर, 26 जुलाई, 2025: दोआबा कालेज की दिशा कमेटी व हैल्थ वेलबिंग कमेटी द्वारा हॉक राइर्डस के संयोग से कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ को समर्पित रन फॉर वारियरस दौड़ का आयोजन किया गया । इस समागम में श्री सरबजीत सिंह समरा-मैनेजिंग डायरैक्टर, कैपिटल समाल फाईनैंस बैंक लिम. बतौर मुख्य मेहमान, श्री राजन सयाल-परिंदे डांस एकेडमी, डॉ. मनीश सिंगल व डॉ. मंजुला सिंगल-एम.एम. अस्पताल, डॉ. पियूश सूद- नैशनल आई अस्पताल, डॉ. मंजू दोआबा डैंटल क्लीनिक, डॉ. सुमित अग्रवाल-एचपी ओर्थोकेयर, डॉ. नरेश, डॉ. रूची-टीम पंजाबी फॉक भांगड़ा बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. ओमिंदर जौहल, प्रो. सुखविन्द्र सिंह, डॉ. सुरेश मागो व प्रो. नवीन जोशी ने किया । 
    समारोह का शुभारम्भ परिंदे डांस एकेडमी के श्री राजन सयाल के मनोरम देश भक्ति के नृत्य के साथ हुआ । 
    प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह रन फॉर वारियरस दौड़ कारगिल के शहीदों को नमन, कारगिल की विजय दिवस की सैलीब्रेशन तथा विद्यार्थियों को अपनी शारीरिक फिटनस के प्रति सजग रहने के लिए की गई है । मुख्य मेहमान श्री सरबजीत समरा ने कहा कि आज की दौड़ में विद्यार्थियों को खेल-कूद को भी अपने करियर के रूप में ले सकते हैं क्योंकि अब खिलाड़ियों को बहुत सम्मान दिय जाने लगा है । इसीलिए युवाओं को स्पोर्टस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने इस दिशा में प्रयास करने के लिए दोआबा कॉलेज की भरपूर प्रशंसा की । 
    इसके उपरान्त रन फॉर वारियरस में शामिल शहर वासियों को फ्लेग ऑफ करके दोआबा कॉलेज कैम्पस से रवाना किया गया । जिसमें सारे दौड़ाक पठानकोट बाई-पास, लम्बा पिंड चौक और किशनपुरा चौक से दौड़ते हुए वापिस 5 कि.मी. का सफर तय कर दोआबा कॉलेज कैम्पस में पहुँचे । इस मौके पर इस दौड़ में लड़के-लड़कियों एवं एंडर फिफटीन श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले दौड़ाकों को र्स्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया । डॉ. सुरेश मागो ने गणमान्यों का धन्यवाद किया । प्रो. साक्षी चोपड़ा और प्रो. साक्षी भारद्वाज ने मंच संचालन बखूबी किया ।