राष्ट्रीय एकता दिवस पर एमडीयू में रन फॉर यूनिटी आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग, भारत सरकार के सहयोग से एमडीयू में रन फॉर इंडिया, रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वदेशी अपनाने और राष्ट्रीय एकता व अखंडता के मूल्यों को सशक्त करने का संकल्प लिया।
बतौर मुख्य अतिथि, खादी ग्रामोद्योग (भारत सरकार) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि सरदार पटेल सरदार भी थे और असरदार भी थे, युवा उनके आदर्शों पर चलें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना ही सच्चा राष्ट्र धर्म है और खादी ग्रामोद्योग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए सतत प्रयत्नशील है।
गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि रन फॉर यूनिटी देश की एकता, अखंडता और समरसता का प्रतीक है। कार्यक्रम समन्वय खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने किया। गर्ल्स कैटेगरी में सुधा यादव प्रथम, वंदना दूसरे और अवनी व निकेता तीसरे स्थान पर रही। वहीं, बॉयज कैटेगरी में परवीन कुमार ने प्रथम, अनीश ने दूसरा और साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों ने पदक पहनाकर व नकद पुरस्कार – क्रमश 4000, 3000 और 2000 रूपये प्रदान किए।
Girish Saini 

