सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर को

एडीसी नरेंद्र कुमार ने की तैयारियों की समीक्षा।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में स्टाफ सहित उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसी तरह एक नवंबर को हरियाणा दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अधिकारी इन कार्यक्रमों में विभाग से संबंधित तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करें।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय एकता दिवस तथा हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे स्थानीय सुभाष चौक पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें राई की विधायक कृष्णा गहलावत बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। इस समारोह में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। मुख्यातिथि रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी, जो मेडिकल मोड़ तक शहरवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस का संदेश देगी।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह के अलावा सांपला, महम एवं कलानौर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांपला में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, महम में भाजपा नेता दीपक निवास हुड्डा तथा कलानौर में रेनू डाबला मुख्यातिथि होंगी।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा दिवस एक  नवंबर को प्रात: 11 बजे जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आय़ोजन एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार में किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब  सिंह सैनी पंचकुला से वर्चुअली समारोह को संबोधित करेंगे तथा इसके उपरांत जिला स्तर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

एडीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की हिदायतों अनुसार स्कूल स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवायें। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के माध्यम से इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को समारोह से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी तथा समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद तथा महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इस दौरान एएसपी वाईवीआर शशि शेखर, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ प्रमोद चहल, डीईओ मनजीत मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।