फिरोजपुर शहर की डवलपमेंट के लिए 9 करोड़ रुपए की ग्रांट अप्रूव, गलियों-नालियों और सड़कों पर खर्च होंगे पैसेः विधायक पिंकी

कहा, फिरोजपुर शहर में 18 नए गार्डन जिम भी स्थापित किए जाएंगे

फिरोजपुर शहर की डवलपमेंट के लिए 9 करोड़ रुपए की ग्रांट अप्रूव, गलियों-नालियों और सड़कों पर खर्च होंगे पैसेः विधायक पिंकी

फिरोजपुर: फिरोजपुर शहर की डवलपमेंट के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से 9 करोड़ रुपए की ग्रांड अप्रूव कर ली गई है, जोकि जल्द जारी हो जाएगी। ये जानकारी विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने दी। उन्होंने बताया कि ये पैसा फिरोजपुर शहर की गलियों, नालियों और सड़कों पर खर्च किया जाएगा। शहर का अब कोई भी इलाका कच्चा नहीं बचेगा, सभी जगह सड़क नेटवर्क होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर में 18 नए गार्डन जिम स्थापित किए जाएंगे। क्योंकि बहुत से लोग पैसों की वजह से जिम नहीं जा पाते, उन्हें गार्डन जिम उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि वह भी फिट रह सकें। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर शहर में सबसे पहले साल 2014 में गार्डन जिम लगाया गया था, जिसकी सारी मशीनरी जर्मनी से आई थी। इसके बाद कई जिम गार्डन लगवाए गए, जिन्हें फिरोजपुर के लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा कि इससे पहले भी पंजाब सरकार की तरफ से 5 करोड़ रुपए की ग्रांट गांव से शहर में शामिल हुए छह गांवों के लिए जारी की गई थी, जिसे इन इलाकों में शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया उपलब्ध करवाने पर खर्च किया जा रहा है। इन इलाकों में सीवरेज, वाटर सप्लाई, नई सड़कों, स्ट्रीट लाइटों की सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हलके के विकास के लिए फंड्स की कोई कमी नहीं है और पंजाब सरकार सूबे के चौतरफा विकास के लिए दिनरात काम कर रही है। विधायक पिंकी ने कहा कि हलके में कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाए गए हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा

  कोई भी इलाका कच्चा नहीं रहने देंगे फिरोजपुर जिले में पांच करोड़ रुपए इससे पहले शहर में शामिल हुए गांव के लिए भी आ चुके हैं। शहर में 18 गार्डन जिम लगेंगे। इससे पहले 2014 में सबसे पहले गार्डन जिम लगवाया था और तब जर्मनी से आया था। देश में दो जगह लगे थे। दिल्ली लोधी गार्डन और फिरोजपुर।