लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में पंचायत समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्णः डॉ. वीरेंद्र चौहान

पंचायत समिति सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।

लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में पंचायत समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्णः डॉ. वीरेंद्र चौहान

करनाल, गिरीश सैनी। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में पंचायत समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि पंचायत समिति के प्रतिनिधि ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य करें, तो ग्रामीण विकास के लक्ष्य और अधिक प्रभावी ढंग से पूरे किए जा सकते हैं। ये उद्गार हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने राजीव गांधी राज्य पंचायती राज सामुदायिक विकास संस्थान में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।

संस्थान की प्राचार्या सोनिका भट्टी ने निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान का स्वागत किया और प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर लिए जाने वाले प्रत्येक निर्णय में पारदर्शिता और जनसहभागिता सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि हम जो भी कार्य करें, सेवा भाव से करें और पूरे मन से करें। जब उद्देश्य सेवा का होता है, तो परिणाम अपने आप श्रेष्ठ आते हैं। उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों से अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान, पारदर्शी और जनहित में सदैव सक्रिय रहने का आह्वान किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। विक्रमजीत चीमा (चेयरमैन पिपली) ने बताया कि वे अब तक 182 गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह अपने व्यक्तिगत खर्च पर करवा चुके हैं। गीता (पंचायत समिति सदस्य मुरथल) ने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाओं को रजस्वला (मासिक धर्म) के दौरान स्वच्छता से जुड़ी अनेक कठिनाइयों और कम जागरूकता का सामना करना पड़ता है। उन्होंने संकल्प लिया कि वे गांवों में जाकर महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें सुरक्षित एवं स्वच्छ उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

मुकेश (पंचायत समिति सदस्य मुरथल) ने अपने गांव को पूरी तरह प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का संकल्प लिया। इस दौरान गुरबिंदर सिंह, (सीनियर कंसल्टेंट-क्षमता वर्धन, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद), लेक्चरर वीरेंद्र ग्रेवाल व डिंपी मल्होत्रा, नारायण दत्त, संजीव कुमार, कर्मबीर सिंह, मुकेश, पारुल देवी, मुकेश कुमार, सुषमा देवी सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।