रोहतक की बेटी सर्वप्रिया सांगवान 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' सम्मान से नवाजी गई
पुरस्कार में ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और 1.5 लाख रुपये नकद शामिल।
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक की होनहार बेटी डॉ. सर्वप्रिया सांगवान ने एक बार फिर देश भर में रोहतक और हरियाणा का नाम रोशन किया है।
विश्व की प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के भारत में डिजिटल वीडियो प्रसारणों की संपादक डॉ. सर्वप्रिया सांगवान को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) के पूर्व छात्र संघ द्वारा एक कठिन ज्यूरी चयन प्रक्रिया के बाद 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' पुरस्कार से नवाज़ा गया है। इस पुरस्कार में में एक ट्रॉफी, एक प्रशस्ति पत्र और 1.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।
नई दिल्ली स्थित होटल “हयात रिजेंसी” में आयोजित एक समारोह में डॉ. सर्वप्रिया को यह सम्मान प्रदान किया गया। देश भर के सैकड़ों पत्रकारों की प्रविष्टियों में से डॉ. सर्वप्रिया की प्रविष्टि को ज्यूरी ने सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ करार दिया और बीबीसी पर प्रसारित उनकी आठ कड़ियों की सीरीज़ “द लॉस्टमैन” को सराहते हुए सबसे दमदार माना गया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. सर्वप्रिया सांगवान को इससे पहले देश के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता पुरस्कार “रामनाथ गोयनका स्मृति जर्नलिज्म अवार्ड” और बाम्बे प्रेस क्लब के प्रसिद्ध “रेड इंक” पत्रकारिता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) करने के बाद पत्रकारिता की दुनिया में उतरी डॉ. सर्वप्रिया सांगवान मास कम्युनिकेशन में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) और विधि स्नातक (एलएलबी) हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत जानेमाने न्यूज़ चैनल एनडीटीवी पर एंकर के रूप में की थी। उनके पिता सर्वदमन सांगवान स्वयं एक वरिष्ठ पत्रकार हैं। उनकी माता राजबाला सांगवान एमडीयू, रोहतक में वार्डन के रूप में कार्यरत हैं।
इस दौरान बीबीसी की वरिष्ठ संपादक रूपा झा, मुकेश कुमार शर्मा और राजेश प्रियदर्शी के अलावा एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार प्रियदर्शन, एबीपी न्यूज के अशोक कौशिक एवं महर्षि दयानन्द विवि, रोहतक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने डॉ. सर्वप्रिया को शुभकामनाएं दी।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
