रोहतक पुलिस दो पक्षों में लम्बे समय से चली आ रही आपसी रंजिश के सभी मामलों की जांच करेगीः एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया

फतेहपुरी कालोनी में झगड़े में हुई दो युवकों की मौत के मामले में 4 संदिग्ध काबू।

रोहतक पुलिस दो पक्षों में लम्बे समय से चली आ रही आपसी रंजिश के सभी मामलों की जांच करेगीः एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि रोहतक पुलिस द्वारा जिला में चल रहे आपसी रंजिश की सभी मामलों का अध्ययन किया जाएगा। आपसी रंजिश वाले मामलों में दोनों पक्षों के साथ वार्ता की जाएगी तथा उनपर नजर भी रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त अगर आवश्यकता पड़ी तो ऐसे मामलों में सख्त निवारक कार्रवाई भी की जाएगी ताकि आगे आने वाले समय में इस प्रकार की वारदात घटित न हो सके।

 

उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर 2025 की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि फतेहपुरी कालोनी में दो पक्षों में झगड़ा हुई है जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है। डीएसपी दलीप कुमार, प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी, सीआईए स्टाफ की अलग-अलग टीमें व एफएसएल की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। वारदात में गोली लगने से एक युवक को पीजीआईएमएस रोहतक में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। युवक की पहचान सुमित निवासी फतेहपुरी कॉलोनी, रोहतक  के रूप में हुई है। एक युवक मृत अवस्था में घटनास्थल पर मिला जिसकी पहचान मनीष निवासी फतेहपुरी कॉलोनी के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मनीष की तेजधार हथियार, फरसे, डंडे आदि से पीटकर हत्या की गई है। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि पुलिस द्वारा गहनता से मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनो पक्ष कई सालों से फतेहपुरी कालोनी में पड़ोस में रह रहे है और जिनका पहले भी आपस में झगड़ा हो चुका था। इसी बात की रंजिश रखते हुए 22 अक्टूबर 2025 को दोनों पक्षों का आपस में झगड़ा हो गया। मनीष ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दो राउंड फायर किए और दूसरे पक्ष ने तेजधार हथियार, डंडे आदि से मनीष पर हमला किया। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक युवक की मौत हो गई है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 संदिग्ध युवकों को देर रात काबू किया, जिनसे वारदात बारे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले किया। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।