रोहतक पुलिस ने नशे के खिलाफ खोखराकोट, करतारपुरा व गढ़ी मोहल्ला में चलाया सर्च अभियान

33,76,330 रुपये, दो किलो से ज्यादा मादक पदार्थ, सोने-चांदी-हीरों के आभूषण, 23 मोबाईल फोन, 79 एटीएम कार्ड, 2 कार्ड स्वाइप मशीन, 10 वाहन व अन्य सामान बरामद।

रोहतक पुलिस ने नशे के खिलाफ खोखराकोट, करतारपुरा व गढ़ी मोहल्ला में चलाया सर्च अभियान

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशा निर्देशानुसार रोहतक पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण के नेतृत्व में 29 टीमों का गठन कर छापेमारी के लिए रवाना किया गया। छापेमारी के दौरान उप पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक महम संदीप, उप पुलिस अधीक्षक शहर विवेक कुंडू, उप पुलिस अधीक्षक सांपला राकेश भी मौजूद रहे है। इसके अलावा प्रभारी थाना सिविल लाईन, आर्यनगर, पुरानी सब्जी मंडी, अर्बन एस्टेट, पीजीआईएमएस, सीआईए-1, सीआईए-2, एवीटी स्टाफ, एएनसी स्टाफ, पीओ स्टाफ अपनी-अपनी टीमों सहित अभियान में शामिल रहे है। पुलिस टीम द्वारा खोखरा कोट, करतारपुरा व गढी मोहल्ला में छापेमारी की गई।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि रोहतक पुलिस को नशे का अवैध व्यापार करने वाले के खिलाफ अलग-अलग साधनों के माध्यम से लगातार सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस द्वारा सभी सूचनाओं को एकत्रित कर उन पर कार्य किया गया तथा नशा के अवैध व्यापार करने वाले के खिलाफ और सूचनाएं एकत्रित की गई। पुलिस को प्राप्त सूचनाओं व इनपुट के आधार पर ही सर्च अभियान चलाने का प्लान तैयार किया गया। जिसके तहत रविवार को सुबह करीब 5 बजे से पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई। छापेमारी के लिए 29 लोगों की पहचान की गई जो मादक पदार्थों के अवैध धंधे में शामिल रहे है। अभियान के तहत 29 टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी के अंतर्गत करीब 6 टीमों ने कार्य किया । छापेमारी में 350 से ज्यादा जवान शामिल रहे। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थों, रुपये व अन्य सामान की बरामदगी की है।

बरामद पदार्थों में 2 किलो 47 ग्राम गांजा, 12 ग्राम दो मिलीग्राम हेरोईन, 107 ग्राम अफीम, 33 लाख 76 हजार तीन सौ तीस रुपये की नकदी, 473 ग्राम 115 मिलीग्राम सोने के आभूषण (करीब 28 लाख रुपये कीमत), 1 किलो 411 ग्राम 190 मिलीग्राम चांदी के आभूषण (करीब 1 लाख रुपये कीमत), 2 डायमंड के सेट, 1 कार, 4 मोटरसाइकिल, 4 स्कूटी, 1 इलेक्ट्रिक ऑटो, 2 लैपटॉप, 23 मोबाईल फोन, 1 टैब, 71 एटीएम कार्ड, 8 ब्लैंक एटीएम कार्ड, 2 डिजिटल कैमरा, 2 कार्ड स्वाइप मशीन शामिल हैं। जब्त किए गए सामान की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।

जब्त किए गए मादक पदार्थों, रूपयों व अन्य सामान के संबंध में पुलिस द्वारा संबंधित आरोपियों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे भी इस प्रकार का अभियान समय-समय पर पुलिस द्वारा चलाया जाएगा तथा मादक पदार्थों का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।