रोहतक पुलिस ने सेफ सिटी विशेष अभियान चलाया

20 वाहन चालकों के चालान, तीन वाहन जब्त।

रोहतक पुलिस ने सेफ सिटी विशेष अभियान चलाया

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशानिर्देशों अनुसार सेफ सिटी अभियान के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। इसके तहत काली फिल्म लगे वाहनों, पटाखा लगी बुलेट मोटरसाइकिल, बिना नम्बर प्लेट के वाहन, गलत लेन, गलत पार्किंग आदि के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है।

प्रभारी ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत चालान काटे गए है। काली फिल्म लगे एक, बिना नम्बर प्लेट के छह, पटाखा यंत्र लगी एक बुलेट मोटरसाईकिल व एक चालान साइलेंसर चेंज के लिए किया गया है। इसके साथ ही ट्रिपल राइडिंग के तीन, बिना हेलमेट के दो, गलत दिशा के दो, गलत पार्किंग के चार वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। तीन वाहनों को जब्त किया गया है।