विशेष अभियान चलाकर रोहतक पुलिस लगातार कर रही साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के दिशा निर्देशानुसार रोहतक पुलिस द्वारा स्कूली विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराध पर रोक लगाने व साइबर अपराध के तरीकों बारे निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत थाना पुरानी सब्जी मंडी, थाना सदर महम, थाना आर्य नगर, थाना शिवाजी कॉलोनी व थाना अर्बन एस्टेट की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को साइबर अपराध के तरीकों व इसे रोकने के प्रति जागरूक किया। पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि आज के डिजिटल युग में सक्रिय साइबर अपराधी आमजन को जाल में फंसाने के लिए आसान तरीके से पैसे कमाने का लालच व अन्य लुभावने ऑफर देते हैं और आपकी निजी जानकारी हासिल कर आपके खाते को खाली कर देते हैं।
पुलिस टीम ने बताया कि ई-मेल, व्हाट्सएप आदि पर भेजे गए किसी लिंक को क्लिक ना करे। किसी के साथ भी अपने बैंक खाते सहित अन्य निजी जानकारी, ओटीपी आदि न साझा करें। अपने ई-मेल, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग के पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें व मजबूत पासवर्ड रखें। पुलिस टीम ने बताया कि अगर सतर्कता रखने के बावजूद भी किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड हो जाता है तो बिना घबराए तुरंत साइबर हेल्प डेस्क नंबर 1930, डायल 112 या अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दें और साईबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
Girish Saini 


