रोहतक पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया

रोहतक पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक देसी पिस्तौल व 4 जिंदा रौंद बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 25(1-बी)(ए) के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई है। उसे अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उपनिरीक्षक आजाद नैन ने बताया कि सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान भाली आनंदपुर रेलवे फाटक के पास से एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। युवक की पहचान रोहित उर्फ डीलू निवासी भाली आनंदपुर के रूप में हुई है। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व 4 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके खिलाफ जिला रोहतक में हत्या, हत्या का प्रयास, स्नेचिंग, चोरी आदि के चार मामले दर्ज हैं, जिनमें आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी फिलहाल उक्त मामलों में जमानत पर है।