फोटोग्राफी को बढ़ावा देने के लिए होगा रोहतक फोटोग्राफी कांटेस्ट
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक शहर में फोटोग्राफी विधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समाजसेवी राजेश जैन के मार्गदर्शन में एलपीएस बोसार्ड समूह द्वारा रोहतक फोटोग्राफी कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक सन्नी निझावन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक रोहतक के फोटोग्राफर चार विभिन्न श्रेणियों में अपने फोटोग्राफ 1 फरवरी 2026 से पहले भेज सकते हैं। प्रतियोगिता की श्रेणियों में –गौशाला, पार्क, रोहतक चिड़ियाघर और दिल्ली रोड स्थित एस.एस, बाग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन चारों श्रेणियां के लिए सिर्फ कैमरा अथवा मोबाइल से खींचे गए फोटो ही मान्य होंगे तथा एआई जेनरेटेड चित्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रख्यात नेचर एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर प्रमोद अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
Girish Saini 


