बेसहारा पशु पकड़ने के लिए रोहतक नगर निगम ने चलाया विशेष अभियान
टैगिंग कर गौशाला में छोड़े जा रहे हैं पशुः निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा शहर में बेसहारा पशुओ को पकड़वाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अगस्त माह में 114 से अधिक पशुओं को निगम क्षेत्र से पकड़वाकर गौशाला में छोड़ा गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी निगम द्वारा झज्जर रोड, हिसार रोड, हुडा कॉम्पलेक्स, पुराना आईटीआई मैदान, जनता कॉलोनी, हरिसिंह कॉलोनी और सेक्टर आदि स्थानों से 12 पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में छोड़ा गया।
निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि बेसहारा पशुओ को पकड़ने के साथ-साथ सभी पशुओं की टैगिंग की जा रही है, ताकि निगम द्वारा पकड़े गए पशुओं की अलग से पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि शहर को आवारा पशु मुक्त शहर बनाने के लिए लगातार बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम की टीमें चारा काटकर सड़क पर डालने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करेंगी। ऐसा करने से सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा लग जाता है तथा काफी गंदगी रहती है, साथ ही दुर्घटना होने की संभावना भी रहती है।
निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि निगम की टीम द्वारा शहर से पकड़े गए पशु बिना जुर्माना भरे वापस नहीं लौटाए जाएंगे और झगड़ा करने पर संबंधित के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी। पहली बार पशु पकड़े जाने पर 5000, दूसरी बार 11000 तथा तीसरी बार पशु पकड़े जाने पशु को जब्त करने के साथ-साथ 21000 रूपये जुर्माना लगाया जाएगा।