रोहतक को मिली हाई बूम लिफ्ट ट्री ट्रिमिंग मशीन, मेयर ने किया शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। शहर में हरियाली के संरक्षण और सड़कों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से रोहतक नगर निगम द्वारा लगभग 23.50 लाख रूपये की लागत से हाई बूम लिफ्ट ट्री ट्रिमिंग मशीन खरीदी गई है। मेयर रामअवतार वाल्मिकी ने सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, युवा नेता हिमांशु ग्रोवर, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मंजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता योगराज छिकारा, सहायक अभियंता शांत सुहाग व कनिष्ठ अभियंता देवेन्द्र बेनिवाल आदि की उपस्थिति में नारियल तोड़कर इस मशीन का उद्घाटन किया।
मेयर रामअवतार वाल्मिकी ने कहा कि इस मशीन से ऊंचे पेड़ों की छंटाई (ट्रिमिंग) व कटिंग सुरक्षित व आसान तरीके से की जा सकेगी। हाई बूम लिफ्ट के माध्यम से 11 मीटर ऊंचाई तक आसानी से कार्य किया जा सकता है। इस मशीन के माध्यम से सड़क किनारे लटकती शाखाओं को भी हटाया जा सकेगा, ताकि यातायात सुचारू रूप से चले। साथ ही, बिजली के तारों के आस-पास से पेड़ों की कटिंग भी आसानी से हो सकेगी।
नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और हरा भरा बनाए रखने में यह मशीन अहम भूमिका निभाएगी। बरसात और आंधी-तूफान के समय गिरती पेड़ों की शाखाओं के खतरे से लोगों को राहत मिलेगी।