रोहतकः वीटा मिल्क प्लांट में आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्त एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। वीटा मिल्क प्लांट, रोहतक में बुधवार को सीईओ जयवीर सिंह की अध्यक्षता में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, झज्जर के ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में 113 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
सीईओ जयवीर सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है, क्योंकि यह निस्वार्थ भाव से किया गया दान है। उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कहा कि आपातकाल की स्थिति में एक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान से चार गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान मार्केटिंग इंचार्ज सुनील कुमार, प्रोक्योरमेंट इंचार्ज संदीप कुमार, प्रोडक्शन इंचार्ज संदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।