नामांकन पर रोड शो, ट्रैफिक जाम
-कमलेश भारतीय
हिसार : आज कांग्रेस व जजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल होने थे और दोनों दल अपने अपने रोड शो की तैयारियां भी किये हुए थे। मज़ेदार बात यह भी रही कि दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन पहले भर दिये और अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए रोड शो बाद में निकाले । जहां कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का रोड शो ब्लू वर्ड से शुरू हुआ और इसमें मुख्य तौर पर नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान शामिल रहे, वहीं जजपा प्रत्याशी श्रीमती नैना चौटाला के साथ डा अजय चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा आदि रथ पर सवार थे। इससे पहले लाजपत नगर में एक जनसभा भी की।
आज दो दो मुख्य प्रत्याशियों के नामांकन पर निकले रोड शोज से बस स्टैंड से लेकर फब्बारा चौक और फब्बारा चौक से सेक्रेटेरियट तक खूब ट्रैफिक रहा और रोड जाम की स्थिति बनी रही। ये शक्ति प्रदर्शन आम आदमी की परेशानी का सबब बने रहे। जब ये रोड शो खत्म हुए तब कहीं जाकर आम लोगों ने राहत की सांस ली।
Kamlesh Bhartiya 

