एमकेजेके में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस, एनएसएस, एनसीसी, आउटरीच सेल एवं लीगल सेल के संयुक्त तत्वावधान में वीरवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान रोहतक ट्रैफिक पुलिस से एएसआई राजेश कुमार ने छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस को तुरंत रास्ता दें। बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन तथा बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस सहित वाहन के कागजात, प्रदूषण प्रमाणपत्र एवं इंश्योरेंस आदि साथ रखना भी जरूरी बताया। उन्होंने शराब पीकर या अन्य कोई नशा कर के वाहन चलाने के खतरों की जानकारी भी दी। इस मौके पर डॉ दीपिका, सोफिया जाखड़, डॉ सविता मलिक, डॉ सुमन, डॉ अनीता गुलिया, डॉ निशा हुड्डा आदि मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
