निबंध लेखन में रिंकी अव्वल

निबंध लेखन में रिंकी अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त राष्ट्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उन्हें सामाजिक विकास के प्रति भी संवेदनशील बनाती हैं।

प्रतियोगिता संयोजक डॉ.अर्चना राठी ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय -संयुक्त राष्ट्र का अंतरराष्ट्रीय संबंधों और वैश्विक निर्णय निर्माण का प्रभाव रहा। प्रतियोगिता में रिंकी ने प्रथम, रुचिका ने दूसरा और खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।