मिस वीसीई आइकॉन बनी रिधिमा

वीसीई में जश्न-ए-फ्रेशर्स पार्टी आयोजित।

मिस वीसीई आइकॉन बनी रिधिमा

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय वैश्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए जश्न-ए-फ्रेशर्स पार्टी 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नाटक, फैशन शो एवं हास्य प्रस्तुति जैसे आकर्षक कार्यक्रम पेश किए।

 

प्राचार्य डॉ. दीपक गोयल ने कहा कि फ्रेशर्स पार्टी केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह नए विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने और उन्हें कॉलेज परिवार में आत्मीयता से जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और नवाचार को अपनाने का संदेश दिया।

 

कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय जिंदल ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर प्रदान करते हैं। एमबीए में मिस्टर व मिस फ्रेशर जतिन व टीना, मिस्टर व मिस पर्सनैलिटी आरिफ व साक्षी तथा मिस टैलेंट श्वेता को चुना गया। बीटेक में मिस्टर व मिस फ्रेशर परमीत सैनी व अर्शिफा, मिस्टर व मिस पर्सनालिटी सूरज व इरविन, मिस्टर व मिस टैलेंट कर्ण व छवि को चुना गया। मिस्टर व मिस वीसीई आइकॉन 2025 कृष्ण व रिधिमा को चुना गया। बीबीए और बीसीए में मिस्टर व मिस फ्रेशर अरमान व रितिका, मिस्टर व मिस पर्सनालिटी आदित्य व ऋषिका और मिस टैलेंट नित्या को चुना गया।