जाट स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक रामधारी खोखर पंचतत्व में लीन

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय जाट स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक एवं प्रतिष्ठित शिक्षाविद् मास्टर रामधारी खोखर का अंतिम संस्कार शुक्रवार को शीला बाईपास स्थित रामबाग में किया गया। उनके पुत्र, डीडी न्यूज के रोहतक स्थित संवाददाता दीपक खोखर ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व में उनके शिष्य रहे लोगों के अलावा काफी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और मीडिया जगत से जुड़े गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि 92 वर्षीय मास्टर रामधारी खोखर का 31 जुलाई को निधन हो गया था। उन्होंने जाट हाई स्कूल, रोहतक में 40 वर्ष तक बतौर शिक्षक सेवाएं दी। शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले मास्टर रामधारी खोखर की शोकसभा 10 अगस्त को उनके भरत कॉलोनी, रोहतक स्थित आवास पर होगी।
मास्टर रामधारी खोखर को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उनके पुराने सहयोगी शिक्षक 90 वर्षीय संसार सिंह मलिक, रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन कथूरिया, सीपीएम नेता कामरेड इंद्रजीत सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा, पूर्व प्रधान अरविंद श्योराण, जजपा नेता राजेश सैनी, नवीन जयहिंद, कांग्रेस नेता चक्रवर्ती शर्मा, जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना, डीआईपीआरओ संजीव सैनी, एमडीयू के पूर्व कुलसचिव डॉ गुलशन लाल तनेजा, जाट कॉलेज की प्राचार्या डा. शबनम राठी, जाट स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र तोमर, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच रामबीर, ऋषि की आवाज के प्रधान संपादक सुभाष बजाज, पत्रकार हरिओम चंदेल, आनंद हुड्डा, महेंद्र बतरा, गिरीश सैनी, एमडीयू के निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, पार्षद कपिल नागपाल सहित काफी संख्या में मीडिया कर्मी व अन्य गणमान्य जन शामिल रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। 01/08/25