यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए कैंपस स्कूल परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी ने बताया कि 45 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी और सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दसवीं कक्षा में स्कूल में कीर्ति 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, निहाल सिंह 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा मुग्धा 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। बारहवीं की परीक्षा स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने दी और सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। बारहवीं में साइंस में अमन 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, दिव्यांशी 91.6 अंकों के साथ दूसरे तथा जिया 88.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। कॉमर्स में राखी 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, कबीर 93 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा ऋचा 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रह। प्रो. सुनीता सैनी ने दसवीं और बारहवीं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।