बीएमयू में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। 76वां गणतंत्र दिवस स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि में धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण उपरांत एनसीसी, एनएसएस, वाईआरसी व स्काउट एंड गाइड यूनिट ने लेफ्टिनेंट डॉ. अनिल डूडी के नेतृत्व में परेड की सलामी दी।
कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने भारतीय संविधान की महत्ता और इसके मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा संविधान न केवल विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, बल्कि यह समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व जैसे मूल्यों का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति जागरूकता बच्चों में प्रारंभिक स्तर से ही विकसित की जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूलों और विश्वविद्यालयों में संविधान की शिक्षा को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा एकल व युगल नृत्य, देशभक्ति नृत्य, समूह नृत्य, कविताएं, रागनी, गीत, कविता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। अंत में डॉ. रवि कुमार राणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान बाबा मस्तनाथ सैनिक स्कूल के निदेशक कृष्ण मलिक, प्राचार्य सुरेंद्र सिंह, विवि कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार, डीन एकेडमिक अफेयर्स नवीन कपिल सहित विभागाध्यक्ष एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।