गुरुग्राम विवि में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने किया ध्वजारोहण।
गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने सेक्टर 87 स्थित विवि परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों, एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स, वाईआरसी स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। इस समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने उपस्थित जन को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि यह उस संघर्ष, साहस और समर्पण का प्रतीक है, जिसने हमें एक गणराज्य बनने का गौरव दिया। तदुपरांत विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान खेल, एनएसएस व एनसीसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कुलसचिव ने यूनिवर्सिटी न्यूजलेटर यूनिवर्सिटी लिंक का भी विमोचन किया।
Girish Saini 

