डीएलसी सुपवा में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

कुलपति डॉ. अमित आर्य ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

डीएलसी सुपवा में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलपति डॉ. अमित आर्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

 

समारोह की शुरुआत कुलपति डॉ अमित आर्य द्वारा दादा लख्मी चंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ अजय कौशिक, फैकल्टी कॉर्डिनेटर विनय कुमार, डॉ शैली खन्ना, अजय बाहू जोशी सहित अन्य ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

 

अपने संबोधन में कुलपति डॉ आर्य ने कहा कि नए दौर का सुपवा बनना शुरू हो गया है। अब सुपवा को प्रदेश में इसकी प्रतिभाओं के लिए जाना जा रहा है। यहां के छात्र दूसरे प्रदेशों में भी यहां का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी तरह के देश के इस एकमात्र विवि को पूरे देश में एक अलग पहचान दिलाने के लिए वे प्रयासरत हैं। कुलपति ने विवि के प्रतिभावान छात्रों, सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी, माली, टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ से मिल रहे सहयोग व उनके संस्थान हित में चल रहे प्रयासों की सराहना की। समारोह का समापन उपस्थित जन के बीच लड्डू वितरण से हुआ।