शहीदी दिवस पर भगत सिंह को याद किया

शहीदी दिवस पर भगत सिंह को याद किया

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के राजनीति  विज्ञान विभाग द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह की जेल डायरी के पत्रों के बारे में चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्राध्यापिका डॉ.अर्चना राठी व पूजा ने किया। इस दौरान इस डायरी के माध्यम से शहीद भगतसिंह के विचारों को साझा किया गया। छात्राओं को शहीद भगतसिंह के जीवन पर प्रकाश डालती डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहीद भगतसिंह के विचारों और क्रांतिकारी इतिहास से नई पीढ़ी को परिचित कराना रहा।

प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह अपने साहस और क्रांतिकारी विचारों के कारण हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। इस दौरान प्राध्यापक व छात्राएं मौजूद रहे।