हरियाणवी गीत संग्रह का विमोचन
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने हरियाणा की संस्कृति को प्रदर्शित करती सरिता छिकारा द्वारा लिखित पुस्तक हरियाणवी गीत संग्रह का विमोचन किया ।
प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा के लोकगीतों का हरियाणवी लोक-साहित्य में महत्वपूर्ण स्थान है। जीवन का हर पक्ष किसी न किसी रुप में इनसे जुड़ा हुआ है। हरियाणा में विभिन्न अवसरों पर लोकगीत गायन की परम्परा है। इस मौके पर डॉ सुशीला धनखड़, डॉ उर्मिल राठी, सुमन जाट्यान, सविता राठी, विद्या, प्रेमलता, डॉ अनीता गुलिया और कमलेश मौजूद रहे।
Girish Saini 

