इंटरनेशनल जर्नल ऑफ स्टैटिक्स एंड रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग के स्पेशल एडिशन की हार्ड कॉपी का विमोचन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बुधवार को इंडियन एसोसिएशन फॉर रिलायबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स द्वारा प्रकाशित इंटरनेशनल जर्नल ऑफ स्टैटिक्स एंड रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग (आईजेएसआरई) के स्पेशल एडिशन की हार्ड कॉपी का विमोचन किया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 22 प्राध्यापकों के शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बुधवार को इंडियन एसोसिएशन फॉर रिलायबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स द्वारा प्रकाशित इंटरनेशनल जर्नल ऑफ स्टैटिक्स एंड रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग (आईजेएसआरई) के स्पेशल एडिशन की हार्ड कॉपी का विमोचन किया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 22 प्राध्यापकों के शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आईजेएसआईई एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल है, जिसमें एमडीयू के 22 प्राध्यापकों के शोध पत्र प्रकाशित होना गौरव की बात है। उन्होंने इस जर्नल में शोध पत्र प्रकाशित करने वाले प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू में शोध संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों को गुणवत्तापरक शोध करने के लिए पूरा प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
आईजेएसआरई के चीफ एडिटर एवं एमडीयू के सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस. सी. मलिक ने इस जर्नल बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संपादक मंडल ने शोध पत्रों को विभिन्न मापदंडों पर जांचते हुए एमडीयू के 22 प्राध्यापकों के शोध पत्र को इस प्रतिष्ठित जर्नल में जगह दी है, जो विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण है।
इस अवसर पर डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, शोध निदेशक प्रो. अनिल कुमार छिल्लर, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, विभिन्न संकायों के डीन- प्रो. राजेश धनखड़, प्रो. के. एस. चौहान, प्रो. विमल, प्रो. कविता ढुल, प्रो. युद्धवीर सिंह, प्रो. ऋषि चौधरी, प्रो. आर. पी. गर्ग, पीआरओ पंकज नैन मौजूद रहे
Girish Saini 


