साहिबजादों की शहादत की याद में पुस्तक का विमोचन

साहिबजादों की शहादत की याद में पुस्तक का विमोचन

रोहतक, गिरीश सैनी। रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में मंगलवार को दशम सिख गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों अजीत सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह, जुझार सिंह के त्याग व बलिदान को याद करते हुए उनकी वीरगाथा पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। 
सरदार मुकुंद, परमजीत, बीबी रजनी कौर, आशीष कौर और प्राचार्य ममता भोला ने विमोचन किया। सरदार मुकुंद ने गुरुओं के जीवन इतिहास के बारे में बताया। परमजीत ने विद्यार्थियों को गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की कुर्बानी और अपने धर्म की रक्षा करते हुए उनके बलिदान की वीर गाथा के बारे में बताया। इस मौके पर छात्राओं ने समूह गान और कविता की प्रस्तुति दी। प्राचार्य ममता भोला ने विद्यार्थियों को गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत से प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए कहा।