यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर लगाई गई रिफ्लेक्टिव टेप
रोहतक, गिरीश सैनी। सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशा निर्देशों अनुसार यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई और वाहन चालकों को धुंध व कोहरे में सुरक्षित सफर करने बारे जागरूक किया गया। हिदायत दी गई।
प्रभारी यातायात पश्चिम निरीक्षक जसबीर व स.उप.नि. राजेश द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई और वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन व सर्दी/कोहरे के मौसम में एहतियाती उपायों का पालन करने बारे बताया गया। चालकों को धुंध के दौरान यात्रा करते समय लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल, इंडिकेटर्स को ऑन रखने, फॉग लाइट का उपयोग करने, सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करने, वाहन की गति सीमा नियंत्रित रखने, मोबाइल फोन व म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचने, ओवरटेकिंग न करने आदि के बारे में बताया गया।
Girish Saini 

