बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान में सहयोग देंगे रेडक्रॉस स्वयंसेवकः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स अब जरूरतमंद दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार करने के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान में भी अपना सहयोग करेंगे और जहां भी भ्रूण लिंग जांच हो रहा है उन सभी जगह नजर रखेंगे। गांव स्तर पर भी यदि कोई भ्रूण लिंग जांच में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है उनकी सूची बनाकर वालंटियर रेडक्रॉस को उपलब्ध करवाएंगे। भ्रूण लिंग जांच की सूचना सही पाए जाने पर उन्हें रेडक्रॉस की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गत 6 माह में 2000 से अधिक युवाओं को हॉस्पिटल वेलफेयर सेक्शन एवं रेडक्रॉस समिति का आजीवन सदस्य बनाया गया है। यह सभी आजीवन सदस्य जिला के विभिन्न गांव से संबंध रखते हैं, जिन्होंने फर्स्ट एड होम नर्सिंग के साथ-साथ सीपीआर का प्रशिक्षण भी लिया है। सभी महाविद्यालय और विवि के युवाओं को भी यूथ रेडक्रॉस टीम के साथ शामिल किया जा रहा है। इन युवाओं की एक सूची तैयार की गई है, जिसे कंप्यूटराइज्ड करके व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए जा रहे हैं। किसी भी गांव में दिव्यांग व बुजुर्ग को उपकरण की आवश्यकता है, तो यह वॉलिंटियर गांव के स्तर पर ही उन बुजुर्गों की सूची बनाकर जिला रेडक्रॉस सोसायटी में जमा करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि रोहतक राज्य का पहला ऐसा जिला है जहां रेडक्रॉस समिति के साथ प्रत्येक गांव का वॉलिंटियर जुड़ गया है। समिति द्वारा सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर एक साल में जिले भर में 365 से अधिक रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। इसी प्रकार से साल में 400 से अधिक स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन भी टीआई प्रोजेक्ट रेडक्रॉस के माध्यम से किया जाता है। उपायुक्त ने बताया कि वॉलिंटियर्स बनने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव के मोबाइल नंबर पर भी सूची भेज सकते हैं। इन सभी वालंटियर को जिला प्रशासन और रेडक्रॉस समिति की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।